मुंबई: अदा शर्मा-स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 18 वें दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखी. फिल्म ने 22 मई को सिर्फ 5.50 करोड़ की कमाई की जो कि बाकी के दिनों से काफी कम है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
विवादों के कारण फिल्म रही चर्चा में
द केरल स्टोरी रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय रही है. फिल्मकई विवादों के बीच 5 मई को रिलीज हुई. और इसे विरोधों का सामना भी करना पड़ा, यहां तक की कई राज्यों में इसे बैन भी करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इन सबकी वजह से फिल्म को कहीं न कहीं पब्लिसिटी मिली और इसने बॉक्स ऑफिस का एक महत्वपूर्ण आंकड़ा पार किया. फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, और इसे सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है.
विवादों से लेकर बैन तक, द केरला स्टोरी ने यह सब देखा है. दरअसल द केरल स्टोरी धार्मिक रूपांतरण के गंभीर विषय पर आधारित है. और इसकी कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लव जिहाद का शिकार बनती हैं. और इसकी आड़ में एक विशेष धर्म को लेकर उनका ब्रेनवॉश किया जाता है और आतंकवादी आईएसआईएस संगठन में शामिल होने के लिये मजबूर किया जाता है.
शुरुआती व्यापार अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने कथित तौर पर 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह कलेक्शन पिछले दिन के संग्रह से लगभग 6 करोड़ कम है. इसके बावजूद द केरल स्टोरी का कुल कलेक्शन अब 204.47 करोड़ रुपये हो गया है. 22 मई को हिंदी में कुल 15.58 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी.
यह भी पढ़े:बागेश्वर सरकार ने की 'द केरल स्टोरी' की तारीफ, विरोधियों को भी ललकारा, बोले - आकर करें सामना