दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story Collection : 13वें दिन तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड, 'पठान' के बाद बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने मूवी

The Kerala Story Collection : द केरल स्टोरी का जादू बॉक्स ऑफिस पर लगातार कायम है. अब फिल्म अपनी 14वें दिन की रिलीज में चल रही है और फिल्म ने 13वें दिन कितनी कमाई की है और फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हुआ, यहां जानें.

The Kerala Story Collection
विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी'

By

Published : May 18, 2023, 1:12 PM IST

Updated : May 18, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई :विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार बढ़ती जा रही है. फिल्म ने 12 दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब फिल्म 200 करोड़ को आंकड़े को छूने के लिए हुंकार भर रही है. फिल्म अपनी रिलीज के 14वें दिन में चल रही है और 13वें दिन की कमाई समेत फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है.

13वें दिन की कमाई

सुदीप्तो सेन निर्देशित और अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 7.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन 12वें दिन से तकरीबन 2 करोड़ रुपये कम है, लेकिन फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है.

इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, फिल्म द केरल स्टोरी ने कमाई के मामले में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तु झूठी मैं मक्कार की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म मार्च में रिलीज हुई थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 149.05 करोड़ रुपये था. वहीं, 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. वहीं, अगर फिल्म अपकमिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेती है तो वह पठान के बाद ऐसा करने वाली साल की दूसरी फिल्म बन जाएगी.

फिल्म की कहानी उन 32 हजार हिंदू लड़कियों पर आधारित है, जिनको मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करे आतंकी संगठन आईएसआईएस के खेमें शामिल किया जा रहा था. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है, जिसके बाद देश में इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद भी हो रहा है.

द केरल स्टोरी डे वाइज कलेक्शन


डे 01 - 05 मई 08.03 करोड़ रु.
डे 02 - 06 मई 11.01 करोड़ रु.
डे 03 - 07 मई 16.43 करोड़ रु.
डे 04 - 08 मई 10.03 करोड़ रु.
डे 05 - 09 मई 11.07 करोड़ रु.
डे 06 - 10 मई 12.01 करोड़ रु.
डे 07 - 11 मई 12.54 करोड़ रु.
डे 08 - 13 मई 12.35 करोड़ रु.
डे 09 - 13 मई 19.50 करोड़ रु.
डे 10 - 14 मई 23.75 करोड़ रु.
डे 11 - 15 मई 10.30 करोड़ रु.
डे 12 - 16 मई 09.65 करोड़ रु.

डे 13 - 17 मई 7.90 करोड़ रु.

कुल कलेक्शन -164.59 करोड़ रुपये.

ये भी पढे़ं : The Kerala Story Collection : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार, 12वें दिन आंकड़ा 150 करोड़ के पार

Last Updated : May 18, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details