मुंबई:'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों काफी परेशानियों से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर लीक हो गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को कई कॉल्स मैसेज आए. इस बीच एक्ट्रेस को धमकियां भी मिली हैं. एक इंटरव्यू में अदा ने इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि वह अपना कॉन्टेक्ट नंबर बदलने वाली है हैं.
एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने अपना पर्सनल कॉन्टेक्ट नंबर लीक होने के बारे चर्चा की. उन्होंने बताया, 'मुझे ऐसा लगता है जैसे किसी भी अन्य लड़की को लगता है कि उसका नंबर मॉर्फ्ड इमेज के साथ लीक हो गया है. यह उस शख्स की मानसिकता को दर्शाता है, जो इस हद तक गिर चुका है कि वह ऐसा करने में आनंदित हो रहा हो. यह मुझे 'द केरल स्टोरी' के एक सीन की याद दिलाता है जहां एक लड़की को सार्वजनिक रूप से अपना नंबर पब्लिश करने के लिए धमकाया जाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जिसने इसे लीक किया था, वह लंबे समय से कुछ अन्य गतिविधियों में भी शामिल था, जो पुलिस को पता चला है. इसलिए, इस व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए मुझे अपना नंबर बदलने की एक छोटी सी कीमत चुकानी होगी.'