दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Kashmir Files Unreported का एलान, विवेक अग्निहोत्री ने कहा- 'Vulgar Truth' का वादा, रोने के लिए हो जाए तैयार - विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की है, जो 'द कश्मीर फाइल्स' के फॉलोअप का है. डायरेक्ट ने अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का वीडियो भी साझा किया है.

The Kashmir Files Unreported
विवेक अग्निहोत्री और द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का पोस्टर

By

Published : Jul 19, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 1:54 PM IST

मुंबई: विवेक अग्निहोत्री की डायरेक्ट की गई सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रही. पिछले साल 11 मार्च को रिलीज हुई अनुपम खेर स्टारर फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है. विवेक ने अब अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' की घोषणा की है. यह 'द कश्मीर फाइल्स' का फॉलोअप है.

आगामी डॉक्यूमेंट्री विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम द्वारा 'द कश्मीर फाइल्स' बनाते समय किए गए रिसर्च का परिणाम है. विवेक ने ट्विटर पर 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का एक छोटा-सा क्लिप साझा किया और लिखा, 'बहुत सारे नरसंहार से इनकार करने वालों, आतंक समर्थकों और भारत के दुश्मनों ने द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाया. अब आपके लिए लेकर आए हैं कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का अश्लील सच, जिस पर कोई शैतान ही सवाल उठा सकता है. जल्द ही आ रहा है 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'. रोने के लिए तैयार रहें.'

फिल्म का ट्रेलर 'द कश्मीर फाइल्स' के सीन्स के साथ शुरू होता है. इसे 1980 के दशक के कश्मीर घाटी की वास्तविक फ़ुटेज के साथ मिक्स किया गया है. वीडियो में अनुपम खेर की झलक भी दिखाई गई है. इसके अलावा हिंसा के कुछ सीन्स वीडियो में देखा जा सकता है. 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का प्रीमियर जी5 पर होगा. हालांकि अब तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 19, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details