मुंबई: सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता को लेकर बात की. फिल्म में जेएनयू प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रही असफलता की आंधी पर जहां बात की. वहीं, बायकॉट को लेकर भी अपनी राय रखी.
एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता और बायकॉट पर बात की. उन्होंने बताया कि ‘मैं बॉलीवुड की विशेषज्ञ नहीं हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि 'शमशेरा' या 'दोबारा' या फिर अन्य फिल्मों में क्या गलत हुआ. लेकिन मैं आपको ये जरूर बता सकती हूं कि हमारी फिल्म के पक्ष में किस चीज ने काम किया.
उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि दर्शकों को उस मंशा का एहसास होता है, जिसके साथ आप अपने विषय या प्रदर्शन को रखते हैं. थिएटर में, ऐसे दिन थे जब मैंने अपना ध्यान खो दिया था और दर्शकों से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी. यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है. पर्दे के जरिए भी लोगों को आपकी ईमानदारी का एहसास होता है.'