दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड फिल्में क्यों हो रहीं फ्लॉप, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की पत्नी ने बताई ये वजह - bollywood latest news

'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता और बायकॉट पर बात की.

Etv Bharat
पल्लवी जोशी

By

Published : Sep 6, 2022, 1:32 PM IST

मुंबई: सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता को लेकर बात की. फिल्म में जेएनयू प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रही असफलता की आंधी पर जहां बात की. वहीं, बायकॉट को लेकर भी अपनी राय रखी.

एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों की असफलता और बायकॉट पर बात की. उन्होंने बताया कि ‘मैं बॉलीवुड की विशेषज्ञ नहीं हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि 'शमशेरा' या 'दोबारा' या फिर अन्य फिल्मों में क्या गलत हुआ. लेकिन मैं आपको ये जरूर बता सकती हूं कि हमारी फिल्म के पक्ष में किस चीज ने काम किया.

उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा हमेशा से ये मानना ​​रहा है कि दर्शकों को उस मंशा का एहसास होता है, जिसके साथ आप अपने विषय या प्रदर्शन को रखते हैं. थिएटर में, ऐसे दिन थे जब मैंने अपना ध्यान खो दिया था और दर्शकों से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी. यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है. पर्दे के जरिए भी लोगों को आपकी ईमानदारी का एहसास होता है.'

पल्लवी जोशी

पल्लवी ने कहा- ‘एक आर्टिस्ट के रूप में, प्रशिक्षण समाज को आईना दिखाने के लिए है. भले ही आप थोड़े से सत्ता विरोधी हैं. राज कपूर, सुनील दत्त और मनोज कुमार की फिल्मों को देखा जाए तो उन्होंने वह दिखाया था जो समाज में हो रहा था.’

गौरतलब है कि मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म में पल्लवी जोशी के साथ ही अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार ने लीड रोल प्ले किया था.

यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन-ललित मोदी का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया पर मिला ये बड़ा सबूत!

ABOUT THE AUTHOR

...view details