मुंबई:फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने (Vivek Agnihotri) मंगलवार को न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर के खिलाफ अपने ट्वीट के लिए उच्च न्यायालय से माफी मांगी है. अग्निहोत्री ने न्यायाधीश के खिलाफ अपना बयान वापस लेकर माफी मांगते हुए एक हलफनामा दायर किया है. मुरलीधर (दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश) वर्तमान में उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की खंडपीठ ने अग्निहोत्री की दलील दर्ज करने के बाद सुनवाई टाल दी. वह 16 मार्च, 2023 को माफी मांगने के लिए कोर्ट में उपस्थित रहेंगे.
मामले में पीठ ने कहा, हम उनसे (अग्निहोत्री) उपस्थित रहने के लिए कह रहे हैं क्योंकि वह अवमाननाकर्ता हैं. क्या उन्हें कोई परेशानी है, अगर उन्हें व्यक्तिगत रूप से खेद व्यक्त करना है? तो यह एक हलफनामे के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता है. बता दें कि अग्निहोत्री ने जस्टिस मुरलीधर के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था. ट्वीट के बाद निर्देशक के खिलाफ अदालती अवमानना की कार्यवाही शुरू की गई.