मुंबई: साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर खुद से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें, वीडियोज या अन्य पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बीच अनुपम खेर ने अपनी प्रेरणा और आदर्श दिवंगत सीडीएस जरनल बिपिन रावत के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और उस पर दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी दिया है.
जनरल बिपिन रावत को याद कर इमोशनल हुए 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर, बोले- My Role Model - बिपिन रावत अनुपम खेर
Anupam kher- Bipin Rawat Photo : दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दिवंगत जरनल बिपिन रावत के साथ एक तस्वीर शेयर कर खूबसूरत कैप्शन दिया है. आप भी देखिए यहां.
Published : Dec 8, 2023, 11:06 PM IST
दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा ' जनरल बिपिन रावत आपके साथ बिताए पलों के लिए आपको धन्यवाद! आप हमेशा मेरी प्रेरणा और आदर्श बने रहेंगे! शेयर्ड तस्वीर में बिपिन रावत यूनिफॉर्म में तो वहीं, अनुपम खेर व्हाइट शर्ट और क्रीम कलर की पैंट पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों खिलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं और दोनों की मौत हो गई थी. इस एक्सीडेंट ने देश भर के दिलों को घायल कर दिया था, जिसका दर्द कभी -भी नहीं भुलाया जा सकता है. वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम खेर, जनरल रावत से कई बार मुलाकात कर चुके थे और वह उन्हें अपना आदर्श भी बताते थे. इस बीच अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'विजय 69' में नजर आएंगे, अक्षय रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही अनुपम खेर के पास 'द फ्रीलांसर - द कन्क्लूजन' भी है. अनुपम खेर की झोली में 'सिग्नेचर' और 'इमरजेंसी' भी है.