हैदराबाद: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा, सिद्धि इटनानी और अन्य अभिनीत 'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज किया गया था, जिसे लेकर राजनीति गलियारों में हलचल मच गई. वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर खुफिया ब्यूरो ने तमिलनाडु पुलिस को चेतावनी दी है.
ट्रेलर में 4 लड़कियां केरल के एक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं. इसमें एक मुस्लिम महिला केरल की हिंदू महिलाओं से जबरन वसूली करती है, उन्हें चरमपंथी संगठनों में शामिल कराती है और कई महिलाओं की तस्करी करके सीरिया ले जाती है. बाद में कहा जाता है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना है और अब तक 32,000 महिलाओं का इस तरह धर्मांतरण हो चुका है.
इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह कहते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया था कि इस फिल्म के ट्रेलर को केरल राज्य में अलगाववाद को भड़काने के लिए डिजाइन किया गया था, जो एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और 'द केरला स्टोरी' एक फिल्म थी. संघ परिवार की नीति का प्रचार करने के लिए बनाया गया.