दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंटेलिजेंस ब्यूरो की चेतावनी! 'अगर तमिलनाडु में 'The Kerala Story' हुई रिलीज तो...' - तमिलनाडु में द केरला स्टोरी

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर तमिलनाडु पुलिस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर तमिलनाडु में फिल्म 'द केरला स्टोरी' रिलीज हुई तो इसके खिलाफ बड़ा विरोध हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 6:46 PM IST

हैदराबाद: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा, सिद्धि इटनानी और अन्य अभिनीत 'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज किया गया था, जिसे लेकर राजनीति गलियारों में हलचल मच गई. वहीं, अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर खुफिया ब्यूरो ने तमिलनाडु पुलिस को चेतावनी दी है.

ट्रेलर में 4 लड़कियां केरल के एक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं. इसमें एक मुस्लिम महिला केरल की हिंदू महिलाओं से जबरन वसूली करती है, उन्हें चरमपंथी संगठनों में शामिल कराती है और कई महिलाओं की तस्करी करके सीरिया ले जाती है. बाद में कहा जाता है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना है और अब तक 32,000 महिलाओं का इस तरह धर्मांतरण हो चुका है.

इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह कहते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया था कि इस फिल्म के ट्रेलर को केरल राज्य में अलगाववाद को भड़काने के लिए डिजाइन किया गया था, जो एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और 'द केरला स्टोरी' एक फिल्म थी. संघ परिवार की नीति का प्रचार करने के लिए बनाया गया.

कई पार्टियों ने फिल्म की रिलीज का विरोध और निंदा भी की. केरल मूवी थिएटर मालिकों ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का कोई मतलब नहीं है और अगर इसे सिनेमाघरों में प्रतिबंधित भी किया जाता है, तो यह वैसे भी घोषित तिथि पर ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग इसे जरूर देखेंगे. इसके बाद फिल्म पर बैन लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया गया था. लेकिन कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया. बता दें कि 'द केरला स्टोरी' देशभर में 5 तारीख को मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

खुफिया ब्यूरो ने तमिलनाडु पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर तमिलनाडु में फिल्म रिलीज हुई तो कई विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं. क्या हम उन सिनेमाघरों की सूची लेकर सुरक्षा बढ़ा सकते हैं जहां फिल्म रिलीज होगी? या अन्यथा तय करें? वे परामर्श कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : The Kerala Story: SC ने 'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details