दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sara Ali khan : सारा अली खान ने किए केदारनाथ के दर्शन, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- बहुत लकी हूं - Sara Ali khan pictures

Sara Ali khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान केदारनाथ पहुंची हैं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सारा अली खान ने वादियों की झलक दिखलाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 3:56 PM IST

Updated : May 10, 2023, 10:38 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान बीते कुछ दिनों से वेकेशन पर हैं. सारा इससे पहले कश्मीर से अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं और अब वह केदारनाथ पहुंची हैं. यह दूसरी बार है जब एक्ट्रेस इस पवित्र स्थान के दर्शन करने पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वह पहली बार यहां नहीं आई हैं. सारा ने केदारनाथ दर्शन की अपनी ढेरी सारी तस्वीरें से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सारा अली खान कपड़ों से लदी दिख रही हैं. सारा यहां अपनी मां और खास दोस्तों संग पहुंची हैं. इससे पहले सारा अली खान ने कश्मीर से अपनी मां और दोस्तों संग तस्वीरें शेयर की थीं. अब सारा अली खान की केदारनाथ से आईं तस्वीरों पर उनके फैंस लाइक का बटन दबा रहे हैं.

थैंक्यू केदारनाथ- सारा अली खान

सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'पहली बार मैं इस जगह आई हूं, मैं कभी तस्वीरें क्लिक नहीं करा पाई थी, आज मैं इसके बिना अपनी लाइफ को अधूरी समझती हूं, आज मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए केदारनाथ आपका धन्यवाद, बहुत कम लोग लकी होते हैं, जो आपके पास से दर्शन कर पाते हैं और मैं आभारी हूं कि आपको वापस आकर थैंक्यू बोल रही हूं, जय भोलेनाथ'.

फैंस को भा रही तस्वीरें

सारा अली खान केदारनाथ की तस्वीरों में बेहद श्रद्धापूर्वक दिख रही हैं. सारा अली खान दूसरी बार यहां आई हैं. सारा अकसर अपने घूमने-फिरने की तस्वीरों से अपनी इंस्टावॉल को सजाती रहती हैं. फिलहाल वह कई दिनों से वेकेशन पर हैं. पिछली बार वह एयरपोर्ट लाउंज में अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए सोई हुईं देखी गई थीं. सारा का यह साधारण पन उनके फैंस को बहुत भाता है. अब केदारनाथ से सामने आईं इन तस्वीरों को सारा के 1 लाख 46 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है.

ये भी पढे़ं : Sara Ali khan : एयरपोर्ट लाउंज में सोती दिखीं छोटे नवाब सैफ की लाडली सारा, आम यात्रियों की तरह किया फ्लाइट का इंतजार

Last Updated : May 10, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details