हैदराबाद : The Archies Shooting Wrap: मशहूर एक्टर फरहान अख्तर की बहन और डायरेक्टर जोया अख्तर की लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुड्यूज है. क्योंकि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिता बच्चन के नातिन अगस्त्या नंदा स्टारर इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह सीरीज 1960 के दशक में सेट की गई अमेरिकी कॉमिक आर्चीज कॉमिक्स का इंडियन एडेप्टेशन है. फिल्म की शूटिंग सोमवार को पूरी हुई और सेट पर सीरीज के सभी कलाकारों ने पार्टी की.
'द आर्चीज' की शूटिंग पूरी होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर हुई है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों की एक सीरीज के साथ पोस्ट में लिखा है, 'अपना मिल्कशेक लें और आर्चीजजजज कहें, क्योंकि शूटिंग अभी पूरी हुई है और हम गैंग को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'!
क्या है सीरीज की कहानी?
सीरीज में भारत के एंग्लो इंडियन कम्यूनिटी पर आधारित एक आने वाली पीढ़ी की स्टोरी को पेश करन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 'द आर्चीज' पॉपुलर फिक्शनल टीनएज आर्ची एंड्रयूज, जुगहेड जोन्स, बेट्टी कूपर, वेरोनिका लॉज और रेगी मेंटल के जीवन से जुड़ी कहानी है.