दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कुर्सी की पेटी बांध लो, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म की शूटिंग पूरी

'मौसम बिगड़ने वाला है, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो', क्योंकि शाहरुख खान की बेटी की पहली फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है और सुहाना जल्द पर्दे पर नजर आने वाली हैं.

the archies wrap up
शाहरुख खान

By

Published : Dec 19, 2022, 2:49 PM IST

हैदराबाद : The Archies Shooting Wrap: मशहूर एक्टर फरहान अख्तर की बहन और डायरेक्टर जोया अख्तर की लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुड्यूज है. क्योंकि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिता बच्चन के नातिन अगस्त्या नंदा स्टारर इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह सीरीज 1960 के दशक में सेट की गई अमेरिकी कॉमिक आर्चीज कॉमिक्स का इंडियन एडेप्टेशन है. फिल्म की शूटिंग सोमवार को पूरी हुई और सेट पर सीरीज के सभी कलाकारों ने पार्टी की.

'द आर्चीज' की शूटिंग पूरी होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर हुई है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों की एक सीरीज के साथ पोस्ट में लिखा है, 'अपना मिल्कशेक लें और आर्चीजजजज कहें, क्योंकि शूटिंग अभी पूरी हुई है और हम गैंग को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'!

क्या है सीरीज की कहानी?

सीरीज में भारत के एंग्लो इंडियन कम्यूनिटी पर आधारित एक आने वाली पीढ़ी की स्टोरी को पेश करन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 'द आर्चीज' पॉपुलर फिक्शनल टीनएज आर्ची एंड्रयूज, जुगहेड जोन्स, बेट्टी कूपर, वेरोनिका लॉज और रेगी मेंटल के जीवन से जुड़ी कहानी है.

सीरीज की स्टार कास्ट

बता दें, 'द आर्चीज' से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में सुहाना खान के अलावा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी पहली बार पर्दे पर उतरने जा रहे हैं. सीरीज के बाकी कलाकारों में मिहिर आहूजा, डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना नजर आएंगें.

बताया जा रहा है कि बीती 16 दिसंबर को फिल्म पर पूरा काम हो चुका था. गौरतलब है कि 'द आर्चीज' की फिल्ममेकर जोया अख्तर और रीमा कागती ने अपने प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी, ग्राफिक इंडिया और आर्ची कॉमिक्स के तहत फिल्म को तैयार किया है.

ये भी पढे़ं : अर्जेंटीना की जीत के साथ ऋचा चड्ढा ने मनाया बर्थडे, पति अली फजल संग किया खूब चिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details