मुंबई :स्टार किड्स से भरी अपकमिंग फिल्म द आर्चीज की बीती रात (5 दिसंबर) को स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की डेब्यू सीरीज द आर्चीज के प्रीमियर पर पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया. इस खास मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगत्स्य नंदा की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग पर पूरी बच्चन फैमिली नजर आई. अब इस स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें सामने आई गई है. पॉपुलर ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज होने जा रही है. वहीं, नेटफ्लिक्स ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर द आर्चीज की स्क्रीनिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा संग डैशिंग लुक में नजर आए.
द आर्चीज की स्टारकास्ट ने स्क्रीनिंग मौजूद सभी सितारों का आभार जताया. वहीं, स्क्रीनिंग पर राहुल और अंजली (शाहरुख-काजोल) का प्यार मोमेंट देखने को मिला. वहीं, ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग इस खास मौके पर नजर आए.
वहीं, स्क्रीनिंग से एक शानदार तस्वीर भी सामने आई जिसमें, सभी सितारों को साथ में देखा जा रहा है.