मुंबई:साउथ सुपरस्टार धनुष की 'कैप्टन मिलर' के मेकर्स ने 22 नवंबर को फिल्म का पहला ट्रैक जारी किया. जिसका टाइटल 'किलर किलर' है, इस सिंगल ट्रैक को खुद धनुष ने गाया है और जीवी प्रकाश ने इसे कंपोज किया है. धनुष की यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर है जिसमें वे लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं और इसे अरुण मथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि 'कैप्टन मिलर' बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' और शिवकार्तिकेयन स्टारर 'अयलान' से टकराएगी.
धनुष ने खुद गाया ये गाना
'किलर किलर' को खुद धनुष ने गाया है और गाने के लिरिक्स काबर वासुकी ने लिखे हैं. 22 नवंबर को, धनुष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस ट्रैक को रिलीज की जानकारी दी. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'कैप्टन मिलर फर्स्ट सिंगल'.'किलर किलर' एक वॉर ट्रैक है जो उस दुनिया पर गहराई से प्रकाश डालता है जिसमें फिल्म सेट है. गाने के लिरिक्स धनुष के कैरेक्टर मिलर के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. धनुष के 40वें जन्मदिन पर फिल्म के मेकर्स ने 'कैप्टन मिलर' का टीजर जारी किया. फिल्म को इंडिपेंडेंस से पहले के टाइम पर आधारित एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा के रूप में पेश की जा रही है.