दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धनुष स्टारर 'Captain Miller' का धांसू फर्स्ट ट्रैक 'Killer Killer' आउट, फैंस बोले- आग लगा दी... - किलर किलर ट्रैक रिलीज

'किलर किलर' धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' से पहला सिंगल एक वॉर ट्रैक है. जो कि आज 22 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है. इस धांसू ट्रैक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

Dhanush Film Captain Miller First Track Killer Killer
धनुष फिल्म कैप्टन मिलर फर्स्ट ट्रैक किलर किलर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 10:10 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार धनुष की 'कैप्टन मिलर' के मेकर्स ने 22 नवंबर को फिल्म का पहला ट्रैक जारी किया. जिसका टाइटल 'किलर किलर' है, इस सिंगल ट्रैक को खुद धनुष ने गाया है और जीवी प्रकाश ने इसे कंपोज किया है. धनुष की यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर है जिसमें वे लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं और इसे अरुण मथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि 'कैप्टन मिलर' बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' और शिवकार्तिकेयन स्टारर 'अयलान' से टकराएगी.

धनुष ने खुद गाया ये गाना
'किलर किलर' को खुद धनुष ने गाया है और गाने के लिरिक्स काबर वासुकी ने लिखे हैं. 22 नवंबर को, धनुष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस ट्रैक को रिलीज की जानकारी दी. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'कैप्टन मिलर फर्स्ट सिंगल'.'किलर किलर' एक वॉर ट्रैक है जो उस दुनिया पर गहराई से प्रकाश डालता है जिसमें फिल्म सेट है. गाने के लिरिक्स धनुष के कैरेक्टर मिलर के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. धनुष के 40वें जन्मदिन पर फिल्म के मेकर्स ने 'कैप्टन मिलर' का टीजर जारी किया. फिल्म को इंडिपेंडेंस से पहले के टाइम पर आधारित एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा के रूप में पेश की जा रही है.

1980 के दशक पर आधारित है फिल्म
अरुण मथेश्वरन द्वारा लिखित और निर्देशित, 'कैप्टन मिलर' 1980 के दशक पर आधारित एक पीरियड एक्शन फिल्म है. फिल्म में धनुष, शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश, जॉन कोककेन और मूर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसी के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शिव राजकुमार को धनुष के बड़े भाई की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. 'कैप्टन मिलर' पोंगल 2024 के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details