दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑन-स्क्रीन 'पीएम मोदी' को राम का बुलावा, न्योता मिलने पर बोले एक्टर- 500 सालों का इंतजार खत्म - Pran Pratishtha invitation

Vivek Oberoi : फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में पीएम मोदी का किरदार कर चुके एक्टर विवेक ओबेरॉय को भी अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिल चुका है.

Vivek Oberoi
विवेक ओबेरॉय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 12:49 PM IST

हैदराबाद :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शोर पूरे देश में है. आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के चलते देश में दिवाली जैसा जश्न होता नजर आएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरों से चल रही है. वहीं, एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स समेत कई दिग्गज हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा रहा है. अब ऑन स्क्रीन पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार कर कर चुके एक्टर विवेक ओबेरॉय को न्योता मिला है. विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का स्वीकार करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

'500 साल का इंतजार खत्म'

इस तस्वीर में विवेक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण स्वीकारते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, 'भारत का हृदय है राम और हर भारतीय के हृदय में राम'. विवेक ने आगे लिखा है, आखिरकार 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ, यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि कई देशों, धर्मों, जातियों और समुदायों के लोग इस सेलिब्रेशन में शामिल होने जा रहे हैं, राम राज्य में भगवान राम को एक अल्टीमेट यूनिफायर माना जाता रहा है, हजारों साल बाद वह हमें एक बार फिर साथ ला रहे हैं, यह सिर्फ एक मंदिर नहीं बल्कि राम राज्य के चार स्तंभ शांति, सौहार्द, न्याय और समृद्धि का प्रतीक है, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में निमंत्रित होकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, जय श्री राम'.

पीएम मोदी का रोल कर चुके हैं एक्टर

बता दें, साल 2019 में डायरेक्टर ओमंग कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बनाई थी. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार किया था. वहीं, एक्ट्रेस बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने पीएम की पूर्व पत्नी जशोदाबेन का रोल किया था. किशोरी शहाणे ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी और शैला गौरे ने सोनिया गांधी का किरदार निभाया था. महज 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं : WATCH : राम मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को आई लता मंगेशकर की याद, शेयर किया स्वर कोकिला का आखिरी भजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details