एक ही फ्रेम में कैद हुए रजनीकांत-कमल हासन, 21 साल बाद यहां हुई दोनों सुपरस्टार की मुलाकात - LycaProductions
Rajinikanth and Kamal Haasan : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन को एक साथ 21 साल बाद यहां देखा गया है. अब इन दोनों सुपरस्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार लूट रही हैं.
हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जान 'थलाइवा' रजनीकांत और 'उलगनायगन' कमल हासन के लाखों फैंस हैं. दोनों ही साउथ सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग को देख किसी की भी आंखें खुल सकती है. दोनों ही स्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आज भी थिएटर्स में धमाका मचा रही हैं. अब कमल हासन और रजनीकांत की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सर्फेस हो रही हैं. ये तस्वीरें आज की हैं और दोनों ही स्टार्स 21 साल बाद उस जगह मिले हैं, जहां आज से पहले इनकी कभी मुलाकात नहीं हुई थी. आखिर कहां की है ये रेयर तस्वीरें और कैसे हुई इन दो सुपरस्टार की इस खास जगह पर मुलाकात. आइए जानते हैं.
21 साल बाद यहां मिले सुपरस्टार्स
बता दें, ये तस्वीरें हैं एक स्टूडियो की जहां कमल हासन अपनी अपकमिंग देशभक्ति फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं, इत्तेफाक से इसी स्टूडियो में रजनीकांत भी अपनी 170वीं फिल्म की शूटिंग यहां कर रहे हैं. अब जब दोनों सुपरस्टार्स का शेड्यूल टाइम मैच हुआ तो इनका 21 साल बाद इस स्टूडियो में भरत मिलाप हो गया. जी हां. आज से 21 साल पहले लाइका प्रोडक्शन हाउस में रजनीकांत और कमल हासन को साथ में देखा गया थआ. इन तस्वीरों को शेयर कर लाइका प्रोडक्शन्स ने यह जानकारी दी है.
लाइका प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन शानदार तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों सुपरस्टार एक-दूजे के प्रति स्वीट जेस्चर दिख रहे हैं. दोनों ही सुपरस्टार हैं और इस मुलाकात में दोनों में ही जरा भी अंहकार नहीं दिखा है. ऐसे में दोनों ने एक साथ खुशी-खुशी तस्वीरें क्लिक कराईं.
इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, 'भारतीय सिनेमा के 2 बेमिसाल दिग्गज, कमल हासन और रजनीकांत, साथ में शानदार पल बिताते हुए, दोनों को 21 साल बाद एक ही स्टूडियो में देखा जा रहा है और हमें इस बात की बेहद खुशी और गर्व है'.