दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ex वाइफ सामंथा रुथ प्रभु संग दोबारा काम करने के सवाल पर नागा चैतन्य ने दिया ये जवाब - नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु फिल्म

चार साल पहले पत्नी को तलाक देने वाले साउथ एक्टर नागा चैतन्य से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु संग दोबारा काम करना चाहेंगे. जानिए एक्टर ने क्या कहा.

सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु

By

Published : Aug 1, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 4:29 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित एक्स कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु को लेकर बार फिर खबरों का बाजार गर्म हो गया है. जहां, एक तरफ नागा चैतन्य फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, तो वहीं सामंथा के लिए भी बॉलीवुड में काम की कमी नहीं हैं. देर-सवेर एक्ट्रेस किसी बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं. लेकिन अब जो खबर है वो बहुत ज्यादा सुर्खियों में है. खबर है, कि 'लाल सिंह चड्ढा' की प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में चैतन्य से जब पूछा गया कि अगर उन्हें एक्स वाइफ सामंथा संग दोबारा काम करने काम मौका मिलता है तो क्या वह करेंगे? जानिए इस पर एक्टर ने क्या जवाब दिया.

मीडिया की मानें तो सामंथा की ओर से क्लियर हो चुका है कि वह एक्स हसबैंड नागा संग काम नहीं करना चाहेंगी. वहीं, जब नागा से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए सबकुछ बयां कर दिया है.

क्या बोले नागा चैतन्य?

नागा के मुताबिक, एक्स वाइफ सामंथा के साथ उन्हें काम करने में कोई हर्ज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह तो बहुत ही क्रेजी होगा. लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब सामंथा की तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स आएगा. बता दें, नागा-सामंथा की जोड़ी फिल्म 'ये माया चेस्वे' (2010), 'ऑटोनगर सूर्या' (2014) और 'मजिली' (2019) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है.

चार साल में टूट गई शादी

बता दें, साल 2017 में शाही ढंग से शादी रचाने के बाद नागा और सामंथा ने शादी के चार साल बाद 2021 में सोशल मीडिया पर तलाक एलान कर फिल्म जगत में सनसनी मचा दी थी. अब कपल के फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर फिल्म में देखने को बेताब हैं.

वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में चैतन्य एक फौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : रणबीर-आलिया ही नहीं पहली बार पर्दे पर दिखेंगी ये 6 साउथ-हिंदी कॉम्बो जोड़ी, आखिरी वाली जरूर देखना

Last Updated : Aug 1, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details