हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मेगा-ब्लाकबस्टर फिल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा बीते कुछ दिनों से बेहद खुश हैं. इसके दो कारण हैं. पहला तो जवान की मेगा-सक्सेस और दूसरा एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे. नयनतारा और विग्नेश ने अपने जुड़वां बच्चों उलग और उइर का बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से मनाया है. इस खास दिन कपल अपने बच्चों के साथ आउटडोर पर गया और जमकर इन्जॉय किया. कपल ने अपने जुड़वां बच्चों के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं, अब नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों के केक कटिंग सेलिब्रेशन से एक शानदार तस्वीर शेयर की है.
नयनतारा बीते कुछ दिनों से अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. नयातारा ने अपने पति विग्नेश शिवान और बच्चों संग कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शेयर की हैं. अब 28 सितंबर की सुबह नयनतारा ने अपने बच्चों का पहला जन्मदिन कैसे मनाया है, इसकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश अपने जुड़वां बच्चों के साथ-साथ गेस्ट, केक और गिफ्ट से घिरे हुए दिख रहे हैं.
सपने की तरह हुआ सबकुछ