दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nayanthara : 'जवान' फेम एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों का धूमधाम से मनाया बर्थडे, तस्वीर शेयर कर बोलीं- That was a dreamy

Nayanthara : शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान में दिख रहीं साउथ लेडी सुपरस्टार नयनातारा ने अपने जुड़वां बच्चों के पहले जन्मदिन के सेलिब्रेशन और केक कटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं.

Nayanthara
'जवान' की एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों का धूमधाम से मनाया बर्थडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:22 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मेगा-ब्लाकबस्टर फिल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा बीते कुछ दिनों से बेहद खुश हैं. इसके दो कारण हैं. पहला तो जवान की मेगा-सक्सेस और दूसरा एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चों का पहला बर्थडे. नयनतारा और विग्नेश ने अपने जुड़वां बच्चों उलग और उइर का बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से मनाया है. इस खास दिन कपल अपने बच्चों के साथ आउटडोर पर गया और जमकर इन्जॉय किया. कपल ने अपने जुड़वां बच्चों के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं, अब नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों के केक कटिंग सेलिब्रेशन से एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

नयनतारा बीते कुछ दिनों से अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. नयातारा ने अपने पति विग्नेश शिवान और बच्चों संग कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शेयर की हैं. अब 28 सितंबर की सुबह नयनतारा ने अपने बच्चों का पहला जन्मदिन कैसे मनाया है, इसकी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश अपने जुड़वां बच्चों के साथ-साथ गेस्ट, केक और गिफ्ट से घिरे हुए दिख रहे हैं.

सपने की तरह हुआ सबकुछ

नयनतारा और विग्नेश ने बर्थडे सेलिब्रेशन की यह तस्वीर शेयर कर लिखा है, यह एक सपने जैसा था, जीटीहॉलिडे, आपने हमारे इस स्पेशल ओकेशन को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया है, इसके लिए आपका धन्यवाद.

बता दें, नयनतारा ने 9 जून 2022 को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विग्नेश शिवान से शादी रचाई थी और मौजूदा साल में कपल सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का पेरेंट्स बना है.

ये भी पढे़ं : Photos: 'जवान' फेम नयनतारा ने इस स्पेशल जगह पर मनाया अपने जुडवां बच्चों का फर्स्ट बर्थडे, सामने आईं तस्वीरें

Last Updated : Sep 28, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details