दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thankyou For Coming Trailer : मुंह पर धर लेंगे हाथ, ऐसे मुद्दे पर बनी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर रिलीज - भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म

Thankyou For Coming Trailer OUT: भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का जोरदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Thankyou For Coming Trailer
भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 2:07 PM IST

हैदराबाद :फीमेल ऑर्गेज्म (चरम सुख का आनंद) जैसे सेंसेटिव मुद्दे पर बनी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का ट्रेलर आज 6 सितंबर को दोपहर 1.50 बजे रिलीज हो गया है. फिल्म में 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' स्टार भूमि पेडनेकर और 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला भी अहम रोल में होंगी. फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के जीजा करण बलूनी ने डायरेक्ट किया है. करण की यह पहली फिल्म है. अनिल कपूर प्रोडक्शन हाउस बैनर तले यह फिल्म बनी है और एकता कपूर ने अपनी मां शोभा कपूर संग फिल्म को प्रोड्यूस किया है. वहीं, करण बलूनी की पत्नी रिया कपूर, अनिल कपूर और खुद करण बलूनी फिल्म के सह-निर्माता हैं.

नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर

कैसा है ट्रेलर ?

2.37 मिनट का ट्रेलर में ऑर्गेज्म के लिए तड़प रहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पर आधारिता है. भूमि इस तरह के रोल करने के लिए काफी परफेक्ट भी दिखती हैं. ट्रेलर में देखा गया है कि भूमि अपने किरदार में कई लोगों संग इंगेज होने के बाद अपने ऑर्गेज्म वाली फीलिंग्स तक नहीं पहुंच पाती है. वहीं, इस मामले में उनकी मदद करने के लिए शहनाज गिल और कुशा कपिला उनका साथ देती हैं.

ट्रेलर में टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, ट्रेलर के एंड में अनिल कपूर को भी देखा जा रहा है. फिल्म आगामी 6 अक्टूबर को रिलीज थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Bhumi-Ananya: साड़ी में कहर ढा रहीं ये 2 बॉलीवुड हसीनाएं, तस्वीरें देख बोल पड़ेंगे हाय ये अदाएं
Last Updated : Sep 6, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details