हैदराबाद :साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लेकर रेस्ट कर रही हैं, लेकिन इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'खुशी' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस बाबत एक्ट्रेस 'खुशी' के को-स्टार विजय देवराकोंडा संग फिल्म की प्रमोशन में जुटी हुई हैं. सामंथा और विजय को बीती रात हैदराबाद में फिल्म 'खुशी' के लिए हुए म्यूजिकल कॉन्सर्ट में शानदार डांस परफॉर्मेंस देते देखा गया था. यहां से सामंथा और विजय के वीडियो और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया था. अब सामंथा ने इस इवेंट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का धन्यवाद किया है.
सामंथा ने बुधवार 16 अगस्त को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सामंथा ने लिखा है, इस मैजिकल नाइट के लिए धन्यवाद, मिलते खुशी के साथ'. वहीं, सामंथा की इन तस्वीरों पर मिनटो में 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.