हैदराबाद :शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर ना सिर्फ फैन बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा स्टार्स तक के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म 'जवान' को साउथ फिल्मों के शानदार डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म कल यानि 7 सितंबर को रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस के दरवाजे पर खड़ी है. इससे पहले शाहरुख खान को बॉलीवुड और साथ सितारे जमकर बधाई दे रहे हैं. पहले हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने एक पोस्ट कर शाहरुख खान को आशीर्वाद देते हुए फिल्म 'जवान' के लिए गुड लक भेजा था और अब 'टॉलीवुड के प्रिंस' और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए एक प्यारा सा पोस्ट अपने X अकाउंट पर किया है.
बीवी-बच्चों संग जवान देखेंगे महेश बाबू
महेश बाबू ने फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और उनकी टीम को जमकर बधाई दी है. महेश बाबू ने अपने ट्वीट में लिखा है, यह जवान का समय है, शाहरुख खान का क्रेज और पॉवर साफ दिख रही है, जवान के लिए शुभकामनाएं है और दुनियाभर में फिल्म अच्छा कारोबार करे, मैं तो इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ देखने जा रहा हूं.
शाहरुख खान ने कहा थैंक्स