दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thalapathy Vijay के बेटे की साउथ सिनेमा में हुई एंट्री, बतौर एक्टर नहीं बल्कि करने जा रहे ये काम - थलापति विजय

विजय के बेटे जैसन संजय साउथ सिनेमा में बतौर डायरेक्टर एंट्री करने जा रहे हैं और की पहली फिल्म का एलान हो गया है.

Thalapathy Vijay
जैसन संजय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 4:13 PM IST

हैदराबाद :तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय के फैंस के लिए गुडन्यूज है. विजय लंबे अरसे से अपनी फिल्मों से फैंस का खूब एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं. विजय की पिछली फिल्म 'वारिसु' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब विजय अपनी रिलीज फिल्म 'लियो ' से चर्चा में हैं. फिल्म 'लियो' आगामी अक्टूबर महीने में रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले विजय के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. दरअसल, विजय के बेटे जैसन संजय साउथ सिनेमा में बतौर डायरेक्टर एंट्री करने जा रहे हैं और उनके पहले प्रोजेक्ट का एलान हो गया है. लाइका प्रोड्क्शन हाउस ने जैसन संग अपना पहले प्रोजेक्ट का एलान किया है.

थलापति विजय के बेटे जैसन ने पहले ही अपने स्टार पिता से डायरेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी. जैसन के ग्रैंडफादर और फिल्ममेकर एसएए चंद्रशेखर भी कई इंटरव्यू में यह बात कह चुके थे.

बता दें, 28 अगस्त को लाइका प्रोडक्शन ने जैसन संजय संग पहले प्रोजेक्ट का एलान कर सोशल मीडिया पर लिखा है, हम बता नहीं सकते कि हम कितने खुश हैं, हमें जैसन को उनके पहले प्रोजेक्ट के साथ पेश करने में गर्व महसूस हो रहा है, हम आशा करते हैं उनका करियर शानदार हो और अपनी विरासत को पिता की तरह आगे बढ़ाएं.

बता दें, संजय ने टोरंटो फिल्म स्कूल (2018-2020) से फिल्म प्रोडक्शन में डिपलोमा हासिल किया है और फिर लंदन से 2020-2022 में स्क्रीनराइंटिंग में बीए (ऑनर्स) किया है.

ये भी पढे़ं : Jailer-2 में रजनीकांत और थलापति विजय की जोड़ी मचाएगी धमाल, मेकर्स ने सिक्वल बनाने का किया ऐलान
Last Updated : Aug 28, 2023, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details