मुंबई:'लियो' के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है. फैंस इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. थलपति विजय स्टारर फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है. यह 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
थलपति विजय की आगामी फिल्म 'लियो' का ट्रेलर 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. फिल्म को रिलीज होने में महज 18 दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सोमवार को फिल्म को लेकर एक नया अपडेट किया. फिल्म का लेटस्ट पोस्टर साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने एक ट्वीट में कहा, 'आपका ऑर्डर तैयार किया जा रहा है. लियो ट्रेलर अपने रास्ते पर है. अपने मील को एंजॉय करने के लिए तैयार हो जाइए. उंगा डिलीवरी पार्टनर 5 अक्टूबर को डिलीवर करेगा.'