मुंबई:थलापति विजय और डायेक्टर लोकेश कनगराज की 'लियो' अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. हाल ही में लोकेश कनकराज ने खुलासा किया कि मेकर्स जल्द ही फिल्म के लिए सक्सेस मीट ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं. जिसके लिए 'लियो' के प्रोडक्शन हाउस सेवन स्क्रीन स्टूडियोज परमिशन के लिए तमिलनाडु पुलिस से कॉन्टैक्ट कर रही है.
थलपति विजय की 'लियो' ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. और दुनिया भर में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने अनाउंस किया कि मेकर्स जल्द ही सक्सेस मीट करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम 1 नवंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में ये फंक्शन ऑर्गेनाइज करने की प्लानिंग की है. सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने इसकी परमिशन के लिए तमिलनाडु पुलिस को कॉन्टैक्ट किया है.