हैदराबादः रश्मिका मंदाना और थलपति विजय की फिल्म 'वारिसु' ने पांच दिनों के भीतर बॉक्स आफिस पर 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 'वारिसू' ने बुधवार को 29.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. गुरुवार को 12 करोड़, शनिवार को 22.75 करोड़ और रविवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई की. 5 दिनों के भीतर वारिसु ने 101.50 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है.
बता दें कि थलपति विजय की फिल्म वारिसु को कई प्लेटफार्म पर पर जारी किया गया है. वारिसू को हिंदी में भी रिलीज किया गया है. पांच दिनों के भीतर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर वारिसू के प्रदर्शन से निर्माता को उम्मीद है कि आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा. वारिसु ने तमिलनाडु में 64.50 करोड़ रुपये के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. कर्नाटक में 10 करोड़ रुपये और शेष भारत में फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं कुल कमाई 101.50 करोड़ का रहा है.