दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Leo Track Annan Adhiradhi : थलापति विजय की 'लियो' ट्रैक का प्रोमो रिलीज, स्वैग से भरा है 'अन्नान अधिराधी' - लियो ट्रैक प्रोमो अन्नान अधिराधी

थलापति विजय की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' ने हाल ही में अपना नया प्रोमो ट्रैक 'अन्नान अधिराधि' जारी किया है. यह स्वैग से भरपूर गैंगस्टा रैप ट्रैक है, जो तमिल फिल्म संगीत और रॉक रिफ्स से इंस्पायर्ड है.

etv bharat
लियो ट्रैक अन्नान अधिराधी का प्रोमो

By IANS

Published : Oct 15, 2023, 10:58 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' की रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हैं. एक्साइडेट फैंस मोस्टअवेटेड फिल्म के पल-पल की अपडेट को लेकर नजर गड़ाए हुए हैं. इस बीच मेकर्स ने हाल ही में अपना नया प्रोमो ट्रैक 'अन्नान अधिराधि' जारी किया है. यह स्वैग से भरा गैंगस्टा रैप ट्रैक है, जो साउथ फिल्म म्यूजिक और रॉक रिफ्स का मिक्सअप है.

बता दें कि यह 'अन्नान अधिराधि' ट्यूपैक शैली का गैंगस्टा रैप है, जो काफी स्वैग और एटीट्यूड से भरा है और सुनते ही एनर्जी के साथ चार्ज कर देता है. रॉक रिफ्स कुछ क्लासिक तमिल फिल्म म्यूजिक के साथ बैकग्राउंड में आते हैं, जो गाने के पर्क्युसिव इंस्ट्रूमेंटेशन के हिस्से के रूप में उपयोग किए जाते हैं. इस शैली की लय बेहद आकर्षक होती है. लियो के ट्रैप को सुनें तो यह रैप पूरी तरह से एटीट्यूड से भरपूर ऊर्जा को बढ़ाने वाला है.

लियो ट्रैक अन्नान अधिराधी का प्रोमो

इसके अलावा, वीडियो में कुछ हिस्सों को काटकर यह भी दिखाया गया है कि फिल्म में थलापति का किरदार 'लियो' कितना खतरनाक है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो अपने ट्रेलर से ही पूरी तरह से हिंसक तमाशा लगती है. फिल्म में सुपरस्टार थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त और अर्जुन कपूर भी लीड रोल में हैं. ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:Trisha Krishnan: 'लियो' की रिलीज से पहले तृषा कृष्णन ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, फिल्म के सेट से शेयर कीं BTS Photos

ABOUT THE AUTHOR

...view details