हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म लियो से खूब चर्चा में हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त विलेन के किरदार में होंगे. इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने के कगार पर है. वहीं, फिल्म का हाल ही में एक गाना ना रेड्डी भी रिलीज हो चुका है. इस गाने से एक्टर विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. इस गाने में ड्रग्स के इस्तेमाल और उस पर डिस्क्लेमर ना देने के चलते शिकायत हुई थी. अब इस गाने में सुधार करते हुए उसे डिस्क्लेमर के साथ पेश किया जा रहा है. अब खबर है कि फिल्म के राइट्स बहुत महंगे बिके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लियो के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. इस फिल्म में नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन का म्यूजिक है. अनिरुद्ध ने साउथ एक्टर धनुष के लिए सॉन्ग वाय दिस कोलावरी कंपोज किया था. वहीं, विजय की फिल्म बीस्ट में भी अनिरुद्ध ने म्यूजिक कंपोज किया था.
खैर, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के केरल राइट्स 15 करोड़, जबकि तेलुगू में इसके राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं. ट्रेक टॉलीवुड के अनुसार, विजय की पिछली फिल्म वारिषू के तेलुगू में थिएट्रीकल राइट्स 18 करोड़ रुपये में बिके थे और अब एक्टर की अगली फिल्म के राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं. जहां, वारिषु के कर्नाटक में थिएट्रीकल राइट्स 8 करोड़ तो वहीं यहां लियो के राइट्स 12 में बिके हैं. बात करें इस तमिल फिल्म के होमटाउन की तो तमिल में इसके राइट्स की रकम 100 करोड़ रुपये है, जबकि वारिषु के 70 करोड़ रुपये थी.