हैदराबाद:साउथ की दो फिल्में 'वरिसु' और 'थुनिवु' (Varisu VS Thunivu Movie) बुधवार को रिलीज हुईं. दोनों फिल्म के लीड एक्टर्स थलपति विजय (Thalapathy Vijay Fans) और अजीत कुमार के फैंस (Ajith Kumar Fans) फिल्म को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. जहां अजीत कुमार के फैंस ने विजय की फिल्म 'वारिसु' (Thalapathy Vijay Movie Varisu) के पोस्टर फाड़ रहे है, तो वहीं विजय के फैंस ने अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' (Ajith Movie Thunivu) के पोस्टर फाड़ रहे हैं. फैंस का यह उपद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साउथ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स अजीत कुमार और विजय के फैंस एक-दूसरे के फिल्म के पोस्टर्स फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में अजीत कुमार के फैंस विजय की फिल्म 'वारिसु' के पोस्टर (Movie Varisu Poster) फाड़ते हुए हैं. वहीं, विजय के फैंस ने चेन्नई के एक सिनेमाघर के बाहर अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' के पोस्टर (Movie Thunivu Poster) फाड़ रहे हैं. बता दें कि दोनों फिल्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचें.