दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thalaivar 170 Shooting: 'थलाइवर 170' के सेट से बिग बी और रजनीकांत BTS तस्वीर वायरल, जानें कहां तक पहुंची फिल्म की शूटिंग - Amitabh Bachchan

33 साल बाद के बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म 'थलाइवर 170' में एक साथ नजर आएंगे. मेकर्स ने दोनों सुपरस्टार का लेटेस्ट तस्वीर साझा किया है फिल्म की शूटिंग के बारे में अपडेट दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 6:07 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' के लिए 33 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. रविवार को, प्रोडक्शन हाउस ने एक फ्रेम में दोनों मेगास्टार्स की एक साथ बीटीएस फोटो शेयर किया और फिल्म की शूटिंग के बारे में अपडेट साझा किया है.

लाइका प्रोडक्शंस ने रविवार को बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और टॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की एक साथ तस्वीर साझा की है और कैप्शन में फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए लिखा है, 'जब सुपरस्टार और शहंशाह की मुलाकात थलाइवर170 के सेट पर हुई. 33 साल बाद स्क्रीन पर पुनर्मिलन! थलाइवर170 में दिग्गजों रजनीकांत बच्चन का डबल डोज होने वाला है. मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया.'

तस्वीर में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को एक ऑफिस के कैबिन में देखा जा सकता है. बिग बी को हाथ में मोबाइल पकड़े कुछ चेक करते हुए देखा जा सकता है. रजनीकांत ने बगल से मुस्कुराते हुए बिग बी के कंधों पर हाथ रखते नजर आ रहे हैं. दोनों मोबाइल में कुछ देख रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने व्हाइट शर्ट पर ग्रे ब्लेजर पहन रखा है. वहीं, जेलर सुपरस्टार ने ब्राउन शर्ट में डैपर लग रहे हैं.

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को आखिरी बार 1991 में मुकुल आनंद की निर्देशित फिल्म 'हम' में बड़े पर्दे पर एक साथ देखा गया था. थलाइवर 170 की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन जय भीम-फेम के टीजे ज्ञानवेल द्वारा किया गया है. अभिनेता फहद फासिल और राणा दग्गुबाती अन्य दो सितारे हैं जो फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 29, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details