चेन्नई: रामनगरी अयोध्या में राम लला के भव्य 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर दुनिया भर में स्थित राम लला के भक्तों का उत्साह चरम पर है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कुंभाभिषेक कार्यक्रम के लिए अभिनेता रजनीकांत और उनके परिवार को हार्दिक निमंत्रण दिया है. निमंत्रण देने के लिए एक्टर से आरएसएस दक्षिण भारत के आयोजक श्री सेंथिलकुमार और दक्षिण भारत पीपुल्स सचिव (जनसंपर्क) श्री प्रकाश ने उनसे मुलाकात की और निमंत्रण पत्र दिया.
'थलाइवा' रजनीकांत को मिला अयोध्या कुंभ अभिषेक का निमंत्रण, यहां देखिए झलक - रजनीकांत
Rajinikanth Ayodhya Kumbabhishek Event: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को अयोध्या कुंभभिषेकम कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है. सुपरस्टार ने विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार किया है, यहां देखिए झलक.
Published : Jan 2, 2024, 5:45 PM IST
चेन्नई में रजनीकांत के आवास पर राज्य के संयुक्त सचिव (जनसंपर्क) श्री इरमा राजशेखर, मेयर श्री रामकुमार और भाजपा सोशल मीडिया पर्यवेक्षक श्री अर्जुनमूर्ति द्वारा बोयस गार्डन उनके आवास पर पहुंचे और थलाइवा को कुंभाभिषेक कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया. वहीं, रजनीकांत ने इस अवसर के लिए आभार व्यक्त करते हुए निमंत्रण स्वीकार किया और वहां पहुंचे लोगों को आभार दिया. उन्होंने सभा को आश्वासन दिया कि वह अपने परिवार के साथ अयोध्या कुंभाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसे श्रीराम का आशीर्वाद मानेंगे. रजनीकांत की भागीदारी इस अवसर पर सितारों से सजी शोभा को और भी बढ़ाती नजर आएगी.
इन सितारों को मिला निमंत्रण
22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में योगी सरकार ने कई सिनेमाई हस्तियों को भी निमंत्रण दिया है. इस लिस्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ही अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, चिरंजीवी माधुरी दीक्षित, 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, साउथ एक्टर धनुष, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, साउथ सुपरस्टार मोहन लाल के साथ ही 'कांतारा' के निर्देशक-एक्टर ऋषभ शेट्टी भी निमंत्रण दिया गया है. इसके साथ ही रामायण में प्रभु राम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी समारोह के लिए न्योता भेजा गया है.