हैदराबाद : बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. बीते महीने आलिया ने बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर से शादी रचाई थी. शादी के बाद से आलिया और रणबीर एक बार फिर अपने काम में जुट गये हैं. इधर, शादी से पहले आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई थी, जिसने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब थाईलैंड की एक्ट्रेस ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देख आलिया की तारीफ के पूल बांधे हैं.
बता दें, थाई एक्ट्रेस Arachaporn Pokinpakor ने हाल ही में आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखी है. फिल्म देखने के बाद यह थाई एक्ट्रेस आलिया भट्ट के अभिनय से स्तब्ध रह गईं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है. थाई एक्ट्रेस ने लिखा, 'आई लव आलिया भट्ट, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जरूर देखें, मैं भारत में डांस करना चाहती हूं, भारत में आना चाहती हूं, स्क्रिप्ट लिखना चाहती हूं और शो देखना चाहती हूं, सिनेमाटिक पिक्चर करना चाहती थी और जीना चाहती थी.'