मुंबई : बॉलीवुड में पहली बार एक साथ काम करने जा रही विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी की पहली रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. यह फिल्म आगामी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म की यह खूबसूरत जोड़ी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. विक्की-सारा राजस्थान में फिल्म का प्रमोशन करते दिखे हैं. इस बीच फिल्म फिल्म का पहला गाना 'तेरे वास्ते' 22 मई को रिलीज हो चुका है.
इस गाने को म्यूजिक कंपोजर सचिन-जिगर ने तैयार किया है. वहीं, वरुण जैन, सचिन-जिगर, शाहदाब फरीदी और अल्तमस फरीदी ने इस गाने को मिलकर गाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. वहीं, कपिल और सोम्या (विक्की-सारा) की मिडिल क्लास शादीशुदा लाइफ पर फोकस किया जा रहा है. इस गाने में विक्की और सारा के फिल्म से जुड़े पल-पल के सीन दिखाए जा रहे हैं.
बता दें, बीते दिन इस फिल्म की प्रमोशन के लिए विक्की सारा को राजस्थान में देखा गया है. यहां वह 170 मेंबर की ज्वाइंट फैमिली से मिलने पहुंचे थे, जहां विक्की और सारा ने भिंडी की सब्जी से चूल्हे की रोटियां खाईं.