दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'इंडिया पर रूल करेगा तेलुगू लोग', 'एनिमल' के प्री-रिलीज इवेंट में मंत्री ने उड़ाया बॉलीवुड का मजाक, हंसते रहे रणबीर, मचा बवाल - रणबीर कपूर

Malla Reddy : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के हैदराबाद में हुए इवेंट में एक तेलुगू मंत्री ने कहा कि टॉलीवुड और तेलुगू लोग अब पूरे इंडिया पर राज करेंगे और साथ ही कहा कि अब बॉलीवुड पुराना हो चुका है. वहीं, इस इवेंट में बैठे रणबीर कपूर इन बातों पर कुछ नहीं बोल सके और मुस्कुराते रहे.

Malla Reddy
इंडिया पर रूल करेगा तेलुगू लोग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 12:15 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिन 'एनिमल' की पूरी स्टारकास्ट और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को हैदराबाद में फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशनल इवेंट में देखा गया. यहां, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. वहीं, इस इवेंट में तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी भी मौजूद थे. मंच पर 'एनिमल' की पूरी स्टारकास्ट ने जमकर मस्ती की और फैंस का खूब मनोरंजन भी किया.

वहीं, इसी मंच पर तेलंगाना मंत्री मल्ला रेड्डी ने पूरे होश और जोश में कहा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री और लोग पूरे इंडिया पर रूल यानी शासन करेंगे. मंत्री के इस बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है.

बॉलीवुड वाले अब हैदराबाद में शिफ्ट होने लगेंगे- मंत्री

इस इवेंट में मंत्री मल्ला रेड्डी को यह कहते हुए देखा गया, 'टॉलीवुड इंडस्ट्री टॉप है, तेलुगू लोग स्मार्ट है, राजामौली, दिल राजू और महेश बाबू स्मार्ट हैं, और अब संदीप बाबू भी आ गये हैं, टॉलीवुड पांच साल बाद फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेगा, इंडिया पर राज करेगा, बॉलीवुड के लोग हैदराबाद शिफ्ट होंगे, फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से नहीं हैदराबाद से जाना जाएगा, अब बॉलीवुड वाले हैदराबाद में शिफ्ट होने लगेंगे, तेलुगू लोग पूरे इंडिया पर राज करेंगे, टॉलीवुड के आगे बॉलीवुड कुछ भी नहीं हैं, बॉम्बे अब पुराना हो चुका है'.

मंत्री के बयान पर रणबीर कपूर और यूजर्स का रिएक्शन

वहीं, मंत्री के बयान पर रणबीर कपूर सिर पकड़कर मुस्कुराते दिखे. मंत्री मल्ला रेड्डी के बयान और उस पर रणबीर के मुस्कुराते हुए रिएक्शन पर यूजर्स अपना भी रिएक्शन दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'रणबीर कपूर के धैर्य को सलाम'. वहीं, एक ने लिखा है, सभी हिंदी बोलने वाले दोस्तों के लिए, यह एक राजनेता हैं, इन्हें वोट चाहिए, इसे हल्के में लें'. दूसरा यूजर लिखता है, हिंदी दर्शक साउथ एक्टर्स और उनकी फिल्मों को लाइक करते हैं, बिनी किसी भेदभाव के, लेकिन इस नेता ने हिंदी दर्शक और बॉलीवुड का मजाकर बनाकर रख दिया है, हमें ऐसे लोगों को सबक सिखाना ही होगा'.

कब रिलीज होगी एनिमल?

बता दें, 'एनिमल' की रिलीज का काउंट-डाउन अब शुरू हो चुका है. फिल्म आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसे टॉलीवुड डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :WATCH: ये स्टार है एसएस राजामौली और महेश बाबू का फेवरेट एक्टर, 'एनिमल' प्री-रिलीज इवेंट में किया खुलासा
Last Updated : Nov 28, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details