हैदराबाद :टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कृष्णा का बीते मंगलवार (14 नवंबर) निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सदमा पहुंचा है. कृष्णा का 79 साल की उम्र में कार्डियक अटैक से निधन हुआ है. कृष्णा 'टॉलीवुड के प्रिंस' कहे जाने वाले सुपरस्टार महेश बाबू के पिता थे. इस बाबत कृष्णा को सम्मान देते हुए तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक अहम कदम उठाया है. काउंसिल के मुताबिक, 16 नवंबर को टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद रहेगा.
काउंसिल ने इस बात की जानकारी अपने एक ऑफिशियलपत्र के जरिए दी है, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस पत्र में लिखा है कि दिग्गज दिवंगत अभिनेता कृष्णा के सम्मान ने 16 नवंबर को टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं होगा. इसमें शूटिंग से लेकर प्रोड्क्शन समेत सभी काम शामिल हैं.
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार कृष्णा के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में रखा जाना था, ताकि प्रशंसक दिवंगत सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दे सकें, लेकिन अब ताजा खबर के मुताबिक, इसे इवेंट को रद्द कर दिया गया है. यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए, कृष्णा गारू के पार्थिव शरीर को उनके नानकरामगुडा स्थित आवास पर रखा जाएगा.