दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चंद्र मोहन का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम - मनोरंजन ताजा खबर

Chandra Mohan Passes Away : तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर चंद्र मोहन का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 11, 2023, 6:09 PM IST

हैदराबाद : दिवाली सेलिब्रेशन के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है, जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री केदिग्गज अभिनेता चंद्र मोहन का निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट मूवीज देने वाले वर्सेटाइल एक्टर चंद्र मोहन ने 82 साल की उम्र में दूनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और चिरंजीवी के साथ ही तमाम सितारों ने चंद्र मोहन 'गारू' के निधन पर शोक व्यक्त किया.

चंद्र मोहन का निधन

बता दें कि कॉमेडी हो या गंभीर हर रोल में एक्टर फिट बैठ जाते थे और उनकी रोल को दर्शक फिल्म में कापी पसंद करते थे. जानकारी ते अनुसार अभिनेता हृदय संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे, जिसे लेकर उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गई. चंद्रमोहन का 82 साल की उम्र में सुबह करीब 9:45 बजे निधन हो गया.

चंद्र मोहन का जन्म 23 मई 1945 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पमिदिमुक्कला गांव में हुआ था. उनकी शिक्षा मेडुरू के वाईवीआरएमजेडपी हाई स्कूल में हुई और उन्होंने बापट्ला के कृषि महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. चंद्र मोहन को 1966 रिलीज हुई फिल्म 'रंगुला रत्नम' में नजर आए और इसके बाद वह 1968 में आई फिल्म 'सुखा दुहकालू' में आए, जिसके लिए उन्हेंं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राज्य नंदी पुरस्कार मिला. इसके साथ ही उन्होंने पदहारेला वायसु फिल्म दी, जो कि 1978 आई थी और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला. दिवंगत चंद्र मोहन की पहली तमिल फिल्म 1975 में आई नालाई नामधे थी. इसके साथ ही वह सीतामलक्ष्मी, राम रॉबर्ट रहीम, राधा कल्याणम, रेंडु रेलु आरु और चंदामामा रावे मूवीज में लीड रोल में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:मिमिक्री की 'कला' से सबको हंसाने वाले मलयालम एक्टर कलाभवन हनीफ का निधन, सेलेब्रिटीज ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details