हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मशहूर तेलुगू कोरियाग्राफर चैतन्य ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. कोरियोग्राफर ने सुसाइड से पहले एक इमोशनल वीडियो अपने कैमरे में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर नेल्लोर में सुसाइड कर ली. इस वीडियो में कोरियोग्राफर ने अपने सुसाइड करने की वजह बताई है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चैतन्या के मौत से कई स्टार्स का दिल बैठ गया है. चेतन्य को पॉपुलर तेलुगू डांस रियलिटी शो 'धी' से भी जाना जाता था.
सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में क्या बोले चैतन्य
सुसाइड से पहले चैतन्य ने अपने मोबाइल कैमरे में एक वीडियो कैद किया था. जिसमें वह यह बोलते दिखाई दे रहे हैं, ' मेरे माता-पिता और बहन ने हर समस्या में मेरा साथ दिया, मेरे सभी दोस्त मुझे माफ करना और मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जो मेरी वजह से परेशान हुए, पैसे के मामले में मैं अच्छा नहीं रह गया था, कर्ज लेने से पहले उसे चौकाने की भी हिम्मत रखनी चाहिए, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया, मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है, मैं अपने कर्ज से जुड़ी परेशानियां झेल नहीं पा रहा हूं'.