ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

चंद्र मोहन के निधन पर PM मोदी समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, बोले- Deeply Saddened - पीएम नरेंद्र मोदी

Telugu Actor Chandra Mohan : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर चंद्र मोहन का आज निधन हो गया. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर समेत इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 7:42 PM IST

हैदराबाद:दिवाली त्योहार से पहले फिल्म इंडस्ट्री को मिले बड़े झटके से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.साउथ फिल्म इंडस्ट्री दिग्गज एक्टरचंद्र मोहन के निधन पर शोक मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम मेगास्टार उनके निधन पर शोक जताकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ ही अन्य स्टार्स ने भी दुख व्यक्त किया है.

बता दें कि पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता श्री चंद्र मोहन गारू के निधन से गहरा दुख हुआ, वह सिनेमा जगत की एक महान हस्ती थे और उनके सशक्त अभिनय और अनूठे करिश्मे ने पीढ़ियों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है'. 'उनके जाने से रचनात्मक जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं, शांति'.

पीएम मोदी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी चंद्र मोहन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. नानी, राम चरण, अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर, साई धर्म तेज और वेंकटेश दग्गुबाती ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही खेल जगत के सितारों ने भी चंद्र मोहन को श्रद्धांजलि दी. पीवी सिंधु और मिताली राज ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसे भारी क्षति बताया. बता दें कि दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी जलंधरा और दो बेटियां हैं. जानकारी के अनुसार चंद्र मोहन का अंतिम संस्कार सोमवार (13 नवंबर) को हैदराबाद में होगा

यह भी पढ़ें:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चंद्र मोहन का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम
Last Updated : Nov 11, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details