हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने हैदराबाद में 74वें गणतंत्र दिवस 2023 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता एमएम कीरावानी और चंद्रबोस को सम्मानित किया. एमएम कीरावानी का 'नाटू-नाटू' गाना ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. इससे पहले यह गाना गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 जैसे कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुका है.
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. सीएम की अनुपस्थिति में राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर राज्यपाल ने एमएम कीरावानी को समारोह में गवर्नर ने सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न भेंट किए. इस सम्मान के लिए कीरावनी ने सभी का तहेदिल से शुक्रिया किया. इसके अलावा राज्यपाल ने गीतकार और प्लेबैक सिंगर सुभाष चंद्रबोस को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता और ऑस्कर नामांकित 'नाटू-नाटू' गीत के संगीतकार एमएम कीरावनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं है, यह मेरे सभी गुरुओं, भाइयों और समर्थकों की उपलब्धि है.'