हैदराबाद: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपने बॉयफ्रेंड से सरेआम माफी मांगी है. बिग बॉस-15 की जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने घरों से लेकर शो के सेट तक साथ रहे हैं. इस फेमस जोड़ी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नागिन 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, करण से माफी मांगती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो दोनों के शॉपिंग करने के दौरान का है.
दरअसल, बुधवार को करण और तेजस्वी मुंबई में एक साथ शॉपिंग के लिए निकले थे. सब कुछ स्पष्ट रूप से ठीक चल रहा था. शॉपिंग के बाद तेजस्वी, करण की कार के पास पहुंचीं और कार के अंदर जाने की जल्दी में एक्ट्रेस ने करण की कार का दरवाजा खोलते समय एक पेड़ से टकरा दिया. बिग बॉस-15 की विजेता इतनी गिल्ट लग रही थीं और बार-बार करण से सॉरी कह रही थीं. इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या उसने कार का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया है? इसके बाद दोनों ने साथ में फोटोज के लिए पोज दिए. हालांकि, तेजस्वी इस बात को लेकर चिंतित थीं कि कहीं उन्होंने वास्तव में करण की कार को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया है.