मुंबई:कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही है. 1.25 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. वहीं तेजस के साथ ही रिलीज हुई 12 फेल ने कम बजट वाली फिल्म होकर भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है.
सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्टेड फिल्म 'तेजस' ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और तीसरे दिन भी यही हाल रहा. वहीं रविवार, 29 अक्टूबर को 'तेजस' ने एक बार फिर करीब 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन फिल्म की कमाई 0.54 करोड़ रूपये हो सकती है. इसलिए, भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक केवल 4.39 करोड़ हो पाएगा. इस बीच, 'तेजस' की वीकेंड पर कुल 8.37 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. फिल्म में कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं.