मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को रिलीज के तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो कि जबरदस्त है, हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया जिसका टाइटल 'जान दा' है. गाने में सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी मेलोडियस आवाज का जादू बिखेरा है. वहीं गाने में कंगना का अपने देश के प्रति प्यार दर्शाया गया है.
देशभक्ति की भावना से भरपूर है 'जान दा' सॉन्ग
कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'तेजस' के मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'जान दा' 15 अक्टूबर को रिलीज कर दिया है. अरिजीत सिंह की आवाज में यह गाना वायु सेना पायलट के रुप में कंगना के तेजस गिल की लाइफ जर्नी को दिखाता है. इसकी मेलोडियस धुनें बहुत ही शानदार ढंग से देशभक्ति की भावना को जागृत करती हैं. 'जान दा' सॉन्ग को शाश्वत सचदेव ने लिखा है.