मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस और 'तेजस' एक्ट्रेस कंगना रनौत गुजरात स्थित बाबा सोमनाथ के मंदिर पहुंची. मंदिर में दर्शन-पूजन कर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर मंदिर की झलक के साथ कंगना ने मंदिर परिसर के कर्मचारियों को सहयोग देने के लिए खूबसूरत नोट भी लिखा है. इसके साथ ही वह मंदिर कैंपस में सुकून के पल स्पेंड करती नजर आ रही हैं.
Photos : बाबा सोमनाथ के दर पहुंची 'तेजस' गर्ल कंगना रनौत, दर्शन कर बोलीं- शुभ और आनंदमयी रहा दिन
Kangana Ranaut Visits Somnath Temple : तेजस एक्ट्रेस कंगना रनौत गुजरात पहुंची और बाबा सोमनाथ का दर्शन कर भक्ति में डूबी नजर आईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, देखिए यहां.
Published : Nov 3, 2023, 3:50 PM IST
इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा 'आज बाबा सोमनाथ जी के दर्शन किए, साथ ही स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से सोमनाथ के राम मंदिर में जाना हुआ, वहां राम नाम की पुस्तक में राम जी का नाम लिखा, उसके बाद श्री कृष्ण मोक्ष भूमि के दर्शन किए'. कंगना ने बताया 'सोमनाथ जी के बहुत निकट वो स्थान है, जहां श्री कृष्ण जी के पैरों मैं बाण लगा था'. 'वहीं पर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई थी'. इसके साथ उन्होंने आगे लिखा 'सभी सहयोगी और कर्मचारियों का आभार, यह दिन भी बहुत शुभ और आनंदमयी रहा'.
शेयर्ड तस्वीरों में कंगना रनौत ग्रीन कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं. कंगना ने मंदिर कर्मचारियों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. इससे पहले कंगना रनौत गुरुवार को गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंची और दर्शन किया. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा 'कुछ दिनों से मन बहुत परेशान था, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा जैसे मेरी सारी चिंताएं दूर हो गईं और मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारकापति, अपना आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखना. हरे कृष्ण'.