दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हनुमान' के सेट पर आंख गंवा देते एक्टर तेजा सज्जा, दर्द में कर रहे थे शूटिंग, जानें क्यों करवानी पड़ी सर्जरी - तेजा सज्जा आंख में चोट

Teja Sajja : बॉक्स ऑफिस पर आसमान छू रही टॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म हनुमान के एक्टर तेजा सज्जा ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी आंख में चोट आई थी और फिर कैसे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Teja Sajja
'हनुमान'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 3:38 PM IST

हैदराबाद :फिल्म हनुमान से चमके एक्टर तेजा सज्जा के साथ सेट पर हुए एक गंभीर हादसे का खुलासा हुआ है. तेजा को लेकर कहा गया है कि वह शूटिंग के दौरान सेट पर बुरी तरह घायल हो गये थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. यह खुलासा उस वक्त हुआ है, जब फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के झंडे गाड़ रही है. बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म हनुमान 100 करोड़ के डोमेस्टिक कलेक्शन के नजदीक है. आइए जानते हैं सेट पर क्या हुआ था 'हनुमान' एक्टर तेजा सज्जा के साथ?

एक इंटरव्यू में तेजा सज्जा ने खुद के साथ हुए इस हादसे का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान किस दर्द से गुजरे हैं. एक्टर ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उन्हें दाईं आंख में चोट लगी थी और इंतजार कर रहे थे कि जल्द फिल्म की शूटिंग खत्म हो और वह आंख की सर्जरी कराने के लिए जाए.

इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी दाईं आंख का कार्निया में चोट लगी थी. एक्टर ने बताया, मैंने कड़ी मेहनत की, मेरी चोट अभी भी है, मेरी दाईं आंख के कार्निया को चोट पहुंची, अभी भी इस आंख का इलाज चल रहा है, मेरे कैरेक्टर के लिए हमनें रेड लेंस का इस्तेमाल किया, जिससे मेरी आंखों में स्क्रेच आ गए, और फिर डस्ट और छोटे-छोटे कण मेरी आंखों में जाने लगे, यह वाकई में बहुत दर्दनाक था, मुझे सर्जरी करानी पड़ी.

एक्टर ने आगे कहा, लेकिन एक बात पक्की है, मैंने शूटिंग के पल-पल को इन्जॉय किया, लोग हमारी मेहनत की चर्चा कर रहे थे, जो हमने वाकई में की है, हनुमान ईमानदारी, पीड़ा और प्यार की मजदूरी है. वहीं, फिल्म की सक्सेस पर तेजा सज्जा ने कहा है कि यह उनके और उनकी पूरी टीम के लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

ये भी पढ़ें :'हनुमान' की हैट्रिक, महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को यहां तीसरी बार पछाड़ा, जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details