हैदराबाद :फिल्म हनुमान से चमके एक्टर तेजा सज्जा के साथ सेट पर हुए एक गंभीर हादसे का खुलासा हुआ है. तेजा को लेकर कहा गया है कि वह शूटिंग के दौरान सेट पर बुरी तरह घायल हो गये थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. यह खुलासा उस वक्त हुआ है, जब फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के झंडे गाड़ रही है. बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म हनुमान 100 करोड़ के डोमेस्टिक कलेक्शन के नजदीक है. आइए जानते हैं सेट पर क्या हुआ था 'हनुमान' एक्टर तेजा सज्जा के साथ?
एक इंटरव्यू में तेजा सज्जा ने खुद के साथ हुए इस हादसे का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान किस दर्द से गुजरे हैं. एक्टर ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उन्हें दाईं आंख में चोट लगी थी और इंतजार कर रहे थे कि जल्द फिल्म की शूटिंग खत्म हो और वह आंख की सर्जरी कराने के लिए जाए.