मुंबई:खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की सगाई की चर्चा अभी तक हो रही है. कपल ने बीती 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में दिग्गज राजनीतिक नेता, बॉलीवुड स्टार्स और रिश्तेदारों के बीच सगाई रचाई थी. परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार बटोरा है. अब कपल की सगाई का प्रोमो वीडियो आया है, जिसमें लड़की और लड़के वाले जमकर जश्न करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा भी बेहद शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं, राघव भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं.
4 मिनट से ज्यादा इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा अपने सगाई से एक दिन पहले हुई पार्टी में राघव के सामने अपनी शर्तें रखती दिख रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस यह कह रही हैं कि चाहे कुछ भी हो राघव को हर बार यह कहना पडे़गा कि परिणीति हमेशा राइट है. परिणीति के इतना कहने के बाद राघव भी हां सिर में हिलाकर परिणीति की बात पर मजाकिया अंदाज में मुहर लगाते हैं.