दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG! टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ओलिविया बेन्सन की इतनी है संपत्ति, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली - टेलर स्विफ्ट बिल्ली संपत्ति

हॉलीवुड सिंगर-एक्ट्रेस की बिल्ली ओलिविया बेन्सन की (Taylor Swift s cat Olivia Benson) संपत्ति जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. यहां पढ़ें डिटेल्स में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 5, 2023, 7:21 PM IST

मुंबई:पशु प्रेम होना जिंदगी में बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आज आपको हम (Taylor Swift s cat Olivia Benson) बताएंगे की कई फेमस हस्तियों के जानवर या पक्षी आरामदायक लाइफस्टाइल को एंजॉय कर रहे हैं. ऑल अबाउट कैट्स ने 'द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट' शीर्षक से दुनिया के सबसे धनी जानवरों पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस लिस्ट में हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ओलिविया बेन्सन का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस के बिल्ली की कथित तौर पर संपत्ति 97 मिलियन डॉलर (लगभग 8 अरब) है.

बता दें कि नाला एक इंस्टाग्राम स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 मिलियन फॉलोअर्स से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नाला इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली कैट के लिए गिनीज रिकॉर्ड-होल्डर भी हैं. नाला के पालतू माता-पिता वारीसिरी पूकी और शैनन एलिस हैं. टेलर स्विफ्ट की बिल्ली, ओलिविया द्वारा क्यूरेट की गई द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट नामक एक नई सूची के अनुसार, ओलिविया दुनिया की तीसरी सबसे अमीर पालतू जानवर हैं.

एक्ट्रेस की बिल्ली के पास अनुमानित 97 मिलियन डॉलर संपति है. रिपोर्ट इंस्टाग्राम एनालिटिक्स के आधार पर तैयार की गई है. बता दें कि सिंगर-एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट फिल्म निर्देशन की शुरुआत करने जा रही हैं. टेलर एलिसन स्विफ्ट अमेरिका में जन्मीं पॉप गायिका-गीतकार, रिकार्ड निर्माता और अभिनेत्री हैं. 2008 में रिलीज हुई उनकी एल्बम की चालीस लाख प्रतियां बिकीं और नीलसन साउंड स्केन के अनुसार वह उस वर्ष की बेस्ट म्यूजिशियन बनीं.

टेलर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में गाने के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही टेलर की किटी ओलिविया भी उनके साथ कई विज्ञापनों में दिखाई दी हैं. वह टेलर के संगीत वीडियो जैसे मी, ब्लैक स्पेस में भी नजर आ चुकी हैं. टेलर की दो अन्य बिल्लियां भी हैं, जिनका नाम बेंजामिन और मेरेडिथ है. रोचक बात है कि टेलर स्विफ्ट को बिल्लियां बेहद पसंद हैं और उन्होंने सबका नाम अपने पसंदीदा पात्रों के नाम पर रखा गया है.

उनकी पहली बिल्ली मेरेडिथ का नाम एलेन पोम्पेओ द्वारा निभाए गए ग्रे के एनाटॉमी चरित्र मेरेडिथ ग्रे के नाम पर रखा गया है. ओलिविया का नाम लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट के कैरेक्टर ओलिविया बेन्सन के नाम पर रखा गया है, जिसे मारिस्का हरगिदित ने निभाया है. बेंजामिन का नाम ब्रैड पिट की फिल्म द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन के नाम पर रखा गया है. खास बात है कि टेलर अपनी बिल्लियों को अकेला नहीं छोड़ती हैं और उन्हें हर जगह साथ ले जाती हैं.

यह भी पढ़ें:कृष्णा श्रॉफ को इतनी पसंद आई दिशा पाटनी-अलेक्जेंडर की खूबसूरत केमिस्ट्री, बोलीं- Can’t wait to...

ABOUT THE AUTHOR

...view details