दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Tattoo: 'जवान' के ट्रेलर में दिखा शाहरुख खान की कनपटी पर टैटू का खुलासा, अंदर तस्वीर में देखें क्या लिखा है? - शाहरुख खान फिल्म जवान

SRK Tattoo: आखिर सब जानना चाहते हैं कि शाहरुख की कनपटी पर बने टैटू पर आखिर लिखा क्या है? आइए इस वायरल तस्वीर के जरिए हम बताते हैं आखिर इस पर क्या लिखा है.

SRK Tattoo
शाहरुख खान

By

Published : Jul 13, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 11:57 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू यानि कच्चा ट्रेलर रिलीज हुआ था और अब 'जवान' का फाइनल ट्रेलर अगस्त 2024 में रिलीज होगा, लेकिन फिल्म 'जवान' के कच्चे ट्रेलर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. यहां तक कि फिल्म 'जवान' का ट्रेलर देख शाहरुख खान के खास दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भी कान खड़े हो गये और उन्होंने 'जवान' का ट्रेलर शेयर कर शाहरुख खान की खूब तारीफ की है. साथ ही फिल्म जवान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का वादा किया है.

वहीं, जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान का बाल्ड लुक उनके फैंस के बीच छा गया है. इसके अलावा शाहरुख की कनपटी पर बने टैटू ने भी सबकों चौंका दिया है. आखिर सब जानना चाहते हैं कि शाहरुख की कनपटी पर बने टैटू पर आखिर लिखा क्या है? आइए इस वायरल तस्वीर के जरिए हम बताते हैं आखिर इस पर क्या लिखा है.

शाहरुख खान के टैटू में क्या लिखा है ?

सोशल मीडिया पर 'जवान' के सेट से सामने आई शाहरुख खान के बाल्ड लुक की तस्वीर से खुलासा हो गया है कि आखिर शाहरुख खान की कनपटी पर बने टैटू पर क्या लिखा है. आप फोटो में साफ देख सकते हैं कि शाहरुख के टैटू में लिखा है 'मां जगत जननी'. यानि इससे एक बात तो साफ है कि शाहरुख खान की एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज फिल्म जवान में मां के रोल को बड़ी तवज्जों दी जाएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि स्टारर फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'जवान' को साउथ फिल्मों के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली के ने डायेरक्ट किया है.

ये भी पढे़ं : EXCLUSIVE : 'जवान' में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, जानें क्या होगा शाहरुख खान की इस धमाकेदार फिल्म में एक्ट्रेस का रोल
Last Updated : Jul 13, 2023, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details