दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Lalit-Sushmita Affair: सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप को लेकर ये क्या बोल पड़ीं तसलीमा नसरीन - Sushmita Sen Lalit Modi Dating

ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप को लेकर बेबाक होकर राय रखने वालीं बांग्लादेश मूल की लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने दोनों के अफेयर को लेकर बड़ी बात कही है.

etv bharat
Lalit Sushmita Affair

By

Published : Jul 17, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 9:15 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. आईपीएल फाउंडर ललित कुमार मोदी की रिलेशनशिप घोषणा के बाद चारो ओर उनके अफेयर और शादी की खबर उछल रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया था कि वह बिना शादी के खुशहाल हैं. इसी बीच महिलाओं के विषय में बेबाक राय रखने वालीं बांग्‍लादेश मूल की फेमस लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात कही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट कर उन्होंने ललित-सुष्मिता की रिलेशनशिप पर सवाल उठाया है. उन्होंने बंगाली में शेयर पोस्ट में लिखा- ’मैं सुष्मिता से सिर्फ एक बार कोलकाता एयरपोर्ट पर मिली थी. उन्‍होंने मुझे गले लगाया और आई लव यू कहा. वहां उस जगह पर मुझसे लंबा कोई नहीं था. इसलिए उनके सामने खड़े होने पर मैं खुद को अचानक छोटा महसूस करने लगी.'

उन्होंने आगे लिखा- 'वह इतनी खूबसूरत थीं कि मैं उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही थीं और यंग एज में दो बेटियों को गोद लेना…उनकी ईमानदारी, सच्चाई, बहादुरी, सतर्कता, हर मुद्दे पर जागरुक रहना, आत्मनिर्भरता, दृढ़ता...मुझे सुष्मिता की पर्सनैलिटी पसंद है. तसलीमा ने रिलेशनशिप को लेकर आगे लिखा- ' सुष्मिता एक ऐसे शख्‍स के साथ समय बिता रही हैं, जो बिल्‍कुल भी अट्रैक्टिव नहीं है और कई क्राइम में शामिल है. क्‍योंकि, वह एक अमीर आदमी है? क्‍या पैसे के लिए उन्‍होंने ये सब किया है? हो सकता है वह उस आदमी को प्‍यार करती हों, लेकिन यकीन नहीं होता कि वो प्यार में हैं. जो लोग पैसे के प्यार में गिर जाते हैं, उनके लिए मेरे मन में सम्मान बहुत जल्‍द गिर जाता है.’बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटियों- रेनी सेन और अलीसा सेन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'मैंने शादी नहीं की और न ही कोई रिंग पहनी है, मैं खुश हूं और बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं.' उन्होंने आगे कहा- 'बहुत हो गया स्पष्टीकरण...अब वापस अपनी लाइफ और काम पर लौटना है. मेरी खुशी हमेशा शेयर करने के लिए धन्यवाद … और जो नहीं करते हैं उनके लिए … वैसे भी यह #NOYB है. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं.'गौरतलब है कि गत 14 जुलाई को इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग ट्विटर पर रोमांटिक तस्वीरों के साथ एक पोस्ट करते हुए बताया है कि वह और सुष्मिता एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी कर लेंगे. ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद से चारों ओर खलबली मच गई थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर ललित और सुष्मिता की सगाई और शादी की चर्चा छा गई थी.
Last Updated : Jul 18, 2022, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details