मुंबई: तारक मेहता की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का जर्मनी में एक्सिडेंट हो गया है. इस बात की जानकारी मुनमुन ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है. मुनमुन छुट्टियां मनाने जर्मनी गई हुई थी, जब वह दुर्घटना का शिकार हो गईं. उनके बाएं घुटने में काफी चोट आई है. मुनमुन ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर के साथ एक नोट साझा किया है. शेयर्ड तस्वीर में वह अपना घायल हिस्सा दिखाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर्ड नोट में उन्होंने लिखा 'जर्मनी में एक छोटा सा हादसा हुआ. इसलिए मुझे अपनी जर्नी बीच में ही रोकनी पड़ी, वापस घर जाना पड़ेगा अब. पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट बॉक्स को चिंता और जल्द स्वस्थ होने की कमेंट्स से भर दिया. एकग फैन ने लिखा, 'उम्मीद है कि आपको ज्यादा चोट नहीं आई है,' जबकि दूसरे ने उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.