दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डरी-सहमी तारा सुतारिया ने दिखाई 'अपूर्वा' की पावरफुल झलक, देखिए अनदेखी तस्वीरें - अपूर्वा की झलक

Tara Sutaria Unseen Apurva Glimpse : एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने 'अपूर्वा की अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की है. पावरफुल झलक में तारा की कभी डरी हुई तो कभी सशक्त नजर आ रही है, देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 8:01 PM IST

मुंबई:एक्ट्रेस तारा सुतारिया स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'अपूर्वा' में एक्ट्रेस शानदार और सशक्त अंदाज में अपनी एकदम अलग भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. अपूर्वा में तारा को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और उनके एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इस बीच तारी सुतारिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपूर्वा के सेट से शूटिंग के दौरान की कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. अनदेखी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर तारा ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपूर्वा की अनदेखी झलक शेयर कर तारा सुतारिया ने कैप्शन में लिखा 'मैं इस पोस्ट को 'अपूर्वा' सेट पर खौफनाक रेंगने वाले जीव और अन्य मनोरंजक क्षण कहना चाहूंगी'. 'मेरे दोस्तों को आप सभी हेलो कहिए. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा अपूर्वा. आगे बता दें कि 'अपूर्वा' हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. 'अपूर्वा' रिलीज के बाद से खूब चर्चा बटोर रही है. फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में हैं और उनके किरदार का नाम 'अपूर्वा' है.

थ्रिलर और ड्रामा फिल्म में तारा सुतारिया एक साधारण लड़की की रोल में हैं. फिल्म मजबूती के साथ एक साधारण लड़की की कहानी नजर आ रही है, जो कि मजबूती के साथ विपरीत और खतरनाक परिस्थितियों का सामना करती है. फिल्म में तारा के साथ लीड रोल में राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी और धैर्य करवा भी हैं. फिल्म में धैर्य करवा तारा के पति तो राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:Apurva Trailer Out : 'अपूर्वा' का ट्रेलर आउट, दमदार रोल में नजर आए राजपाल यादव-तारा सुतारिया
Last Updated : Nov 25, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details