दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

29 साल की तमिल एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका ने की सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव - Pauline Jessica suicide

तमिल एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका उर्फ दीपा की मौत हो गई है. पॉलीन घर में मृत पाई गई हैं. खबर के मुताबिक, घर में उनका शव फंखे से लटका मिला है.

Etv Bharat तमिल एक्ट्रेस
Etv Bharatतमिल एक्ट्रेस

By

Published : Sep 20, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:22 AM IST

हैदराबाद : तमिल सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका उर्फ दीपा की मौत हो गई है. पॉलीन घर में मृत पाई गई हैं. घर में उनका शव फंखे से लटका मिला है. पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

पॉलीन ने फिल्म 'वैधा' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने प्रेम प्रसंग के चलते ये कदम उठाया है. पॉलीन की मौत से उनके फैंस के बीच और तमिल सिनेमा में मातम छा गया है.

पुलिस ने पॉली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइज नोट बरामद किया है. सुसाड नोट में लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए. वह जीवनभर के शख्स से प्यार करती थी, लेकिन मृत एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में उसका खुलासा नहीं किया है.

पॉलीन को तमिल सिनेमा में दीपा के नाम से जाना जाता था. दीपा ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था. वहीं, काम के दौरान एक्ट्रेस एक शख्स के प्यार में पड़ गईं और कुछ समस्याएं होने पर वह खुद को संभाल नहीं सकी.

पॉली को तमिल सिनेमा में दीपा के नाम से जाना जाता था. दीपा ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था. वहीं, काम के दौरान एक्ट्रेस एक शख्स के प्यार में पड़ गईं और कुछ समस्याएं होने पर वह खुद को संभाल नहीं सकी.

ये भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग करने गए इमरान हाशमी पर फेंके गए पत्थर

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details