चेन्नई :तामिल की जानी-मानी अभिनेत्री मीना के पति विद्यासागर का 48 साल की उम्र में मंगलवार रात, शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने कहा कि विद्यासागर को इस साल मार्च में फेफड़ों की बीमारी का पता चला था और उनका इलाज किया जाना था.
इससे पहले, वह कोविड-19 की चपेट में आए थे, लेकिन इससे उबरने में कामयाब रहे वो. सूत्रों की मानें तो फेफड़ों की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती विद्यासागर की तबीयत मंगलवार रात बिगड़ गई और शाम करीब 7 बजे उनका निधन हो गया.