दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AR Rahman: कॉन्सर्ट में मची अफरा-तफरी पर एआर रहमान को मिला इस तमिल एक्टर का सपोर्ट, जानें क्या बोला..

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान के चैन्नई में हाल ही में हुए कॉन्सर्ट में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अब तमिल एक्टर कार्थी ने सोशल मीडिया पर एआर रहमान का सपोर्ट किया और बताया कि उनकी फैमिली भी उस कॉन्सर्ट में फंसी हुई थी.

A R Rahman Music Concert
एआर रहमान म्यूजिक कॉन्सर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 1:03 PM IST

मुंबई:म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हुई अव्यवस्था के चलते कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. कॉन्सर्ट में हुई दुर्घटना पर तमिल एक्टर कार्थी ने बताया कि मेरी फैमिली भी वहीं थी. तमिल अभिनेता कार्थी ने 10 सितंबर को चेन्नई में एआर रहमान के संगीत कार्यक्रम में अपने परिवार के फंसे होने की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. कार्थी सिंगर के सपोर्ट में आगे आए.

लाइव कॉन्सर्ट में मची थी अफरा-तफरी
एआर रहमान ने 10 सितंबर को चेन्नई के आदित्यराम पैलेस में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. कॉन्सर्ट में मैनेजमेंट सही ना होने की वजह से कई सारी दिक्कतें आईं. इसी बीच तमिल एक्टर कार्थी ने खुलासा किया कि भीड़ में उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे. तमिल एक्टर कार्थी, जिन्हें आखिरी बार मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2' में देखा गया था. 'माराकुमा नेन्जाम' टाइटल वाले इस कॉन्सर्ट को बहुत ज्यादा भीड़ होने पर और सही तरीके से मैनेजमेंट नहीं होने के कारण रद्द करना पड़ा था.

कार्थी ने किया एआर रहमान का सपोर्ट
एक्टर कार्थी ने एआर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपने परिवार के मौजूद होने की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर दी. साथ ही वे रहमान के सपोर्ट में भी आगे आए. उन्होंने कहा कि वे एआर रहमान के साथ खड़े हैं वे एक अच्छे इंसान हैं और उम्मीद है कि आगे के लिए ऑर्गेनाइजर इस घटना से कुछ सबक लेंगे. अपने विचार साझा किए और कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं.

उनकी पोस्ट में लिखा था, 'हम रहमान सर को 3 दशकों से अधिक समय से जानते और पसंद करते हैं... कॉन्सर्ट के दौरान जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. हालांकि, सर को जानने के बाद वह इससे बेहद प्रभावित होंगे, कॉन्सर्ट के दौरान मेरा परिवार भी मौजूद था'. मैं ए आर रहमान के साथ हूं और मुझे उम्मीद है कि कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर इसकी जिम्मेदारी लेंगे. मैं सभी फैंस से नफरत के बजाय प्यार को चुनने की रिक्वेस्ट करता हूं. क्योंकि रहमान सर ने हमेशा सभी को अपना प्यार दिया है.

एआर रहमान ने ली पूरी जिम्मेदारी
एआर रहमान ने 10 सितंबर को चेन्नई के आदित्यराम पैलेस में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट में लगभग 45,000 लोग शामिल हुए, जहां कई लोगों ने भीड़भाड़ की शिकायत की. और कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई, बच्चों को भी इधर-उधर किया गया और टिकट वाले लोगों को प्रवेश से टिकट होने के बाद भी एंट्री नहीं दी गई. जिसके बाद एआर रहमान ने मैनेजमेंट में हुई गड़बड़ी की जिम्मेदारी ली है. रहमान ने उन लोगों को मुआवजा देने का भी वादा किया जो भीड़भाड़ के कारण टिकट होने के बाद भी कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं ले सके.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 12, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details